यह सपना तो हर किसी का होता है, कि वह जल्दी से अपने सारे गोल हासिल करके एक अच्छी लाइफ मेंटेन कर सके। यदि आप भी जल्द से जल्दी फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करना चाहते हैं, तो आपको भी एक Best investment plan को अपनाना होगा। अब आपके मन मे यह सवाल चल रहा होगा, कि इन्वेस्टमेंट (Investment) तो हम कर लेंगे, लेकिन करनी कौन सी जगह है।
तो चलिए आज मैं आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा की आप किस तरीके से Best investment plan कर सकते हैं। और कैसे आप इस Best investment plan को अपनाकर जल्द से जल्द Financial Freedom हासिल कर सकते हैं।

Best investment plan (बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान)–
सही समय पर सही जगह इनवेस्ट करके अच्छे से रिटर्न्स का मिलना Best investment plan कहा जा सकता है। Best investment plan बना कर के आप अपने गोल को बड़ी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए आज मैं आपको ऐसी इन्वेस्टमेंट बताऊंगा, जिनसे की आप अपनी लाइफ में एक अच्छा पैसा जेनरेट कर सकते हैं।
1– म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund)–
आज की तारीख में बहुत सी कंपनियां द्वारा म्यूचुअल फंड चलाया जा रहा है, जिसमें की आपको एक अच्छा रिटर्न्स मिल जाता है। म्यूचुअल फंड ( Mutual fund ) में आपका पैसा बड़े बड़े दिग्गज निवेशक द्वारा इनवेस्ट किया जाता है। लेकिन आप अपने हिसाब से उस म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट कर सकते हैं, जिस जगह आपको सही लगता है, कि इस म्यूचुअल फंड में अच्छा रिटर्न्स मिल सकता है।
म्यूचुअल फंड भी बहुत प्रकार के होते हैं, जोकि अलग अलग सेक्टर या फिर स्टॉक में इनवेस्ट करते हैं। म्यूचुअल फंड में यदि आप अपना पैसा डालते हैं, तो आपको तकरीबन 12 से 14 पर्सेंट तक का रिटर्न्स मिल जाता है।
2– सोना ( Gold )–
भारत में इन्वेस्टमेंट के लिए सोना ( Gold ) एक अच्छा और भरोसेमंद विकल्प साबित हुआ है। लोग अपने बचत के पैसे अधिकतर सोने में ही इनवेस्ट करते हैं। इसका सबसे मुख्य वजह यह है, कि शेयर बाजार ( Stock market ) के गिरने पर भी गोल्ड के प्राइस बढ़ते रहते हैं। यदि आपको भी गोल्ड में इनवेस्ट करना है, तो आप फिजिकली गोल्ड न लेकर के डिजिटली गोल्ड में इनवेस्ट करें। इसमें आपका गोल्ड भी सुरक्षित रहता है। और आपको गोल्ड को संभालने की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
आप अपने गोल्ड को Gold ETF, सोवरेन gold bond, Gold mutual fund आदि में इनवेस्ट कर सकते हैं। इनसे आपको एक अच्छा रिटर्न्स और सुरक्षित होने की गारंटी भी मिलती है। समय के साथ साथ इसकी कीमत भी बढ़ती रहती है।
3– पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post office monthly income scheme )–
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( POMIS ) एक ऐसी स्कीम है, जोकि आम आदमी के लिए निवेश का काफी अच्छा विकल्प है। इससे उस व्यक्ति को महीने महीने कमाई का मौका मिलता है। इसके साथ साथ आपको रिटर्न्स की भी गारंटी मिलती है। और तय व्याज के हिसाब से आपका पैसा बढ़ता है। इसमें आपको कुछ ज्यादा तो नहीं लेकिन 6 से 7 पर्सेंट तक सालाना के हिसाब से व्याज मिलता है।
इस योजना में निवेश करने के लिए आपको 1500 से साढ़े 4 लाख तक रुपयों का निवेश कर सकते हैं। इसके साथ साथ यदि आप ज्वाइंट खाता के तहत निवेश करेंगे तो इसकी लिमिट 9 लाख रुपए तक हो जाती है।
4– पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public provident Fund ) –
यह फंड एक लंबी अवधि का इन्वेस्टमेंट होता है। यह भारत में सर्वाधिक लोगों के द्वारा अपनाया जाने वाला इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है। यदि इसमें आप भी इनवेस्ट करना चाहते हैं, तो आप इसे पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में जाकर ओपन करवा सकते हैं। PPF का पूरा पैसा बॉन्ड्स ( Bond ) जैसी सेफ जगह ही लगाया जाता है। जिस वजह से यह एक सुरक्षित इंवेस्टमेंट है।
यह अकाउंट आपका 500 रुपयों से खोला जा सकता है। और इसकी मैच्योरिटी पीरियड 15 साल की होती है। इसमें आप एक साल में तकरीबन डेढ़ लाख तक ही जमा करवा सकते हैं। इसे आप 5–5 साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं। यदि इसमें रिटर्न्स की बात करें तो इसमें आपको 7 से 8 फीसदी तक का रिटर्न सालाना मिलता है।
5– फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit)–
बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) भारत का सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला इन्वेस्टमेंट प्लान होता है। जोकि लगभग प्रत्येक व्यक्ति द्वारा बैंक में करवाया जाता है। यह एक बहुत ही सुरक्षित इन्वेस्टमेंट है। यदि सेफ इन्वेस्टमेंट ये है, तो आपको पता होगा, जितना सेफ होगा उसमें रिटर्न्स की उम्मीद उतनी ही कम होती है।
FD अकाउंट किसी भी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है। इसमें 7 दिन से 10 साल तक का निवेश किया जा सकता है। इसमें यदि रिटर्न्स की बात करें तो 5 से 6 पर्सेंट तक इसमें हमको रिटर्न्स मिलता है।
6– शेयर मार्केट ( Stock market)–
शेयर मार्केट ( Stock market ) का नाम सुन कर काफी लोग डर जाते हैं। लेकिन आपको बता दें की शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसका अगर सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो यह आपके सारे गोल कंपलीट करवा देगा। लेकिन यदि आपने इसे जुआ की तरह लिया तो यह आपको बर्बाद भी कर देगा।
शेयर मार्केट से पैसे निकलना इतना भी आसान नहीं है, जितना की आपने लोगों के मुंह से सुना होगा। हालांकि यह एक अच्छा रिटर्न्स तो देता है, परंतु जब इसका सही तरीके से प्रयोग किया जाए। इसका कोई भी फिक्स्ड रिटर्न नहीं होता है। यह आपकी काबिलियत के हिसाब से आपको रिटर्न्स प्रोवाइड करवाता है।
उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरे द्वारा बताए गए Best investment plan अच्छे लगे होंगे। और इनको अपने जिंदगी में अप्लाई करके आप एक अच्छा गोल प्राप्त कर सकेंगे।