Health insurance kya hai

Health insurance आज के समय में कितना महत्वपूर्ण हो गया है, इस चीज की तो आपको जानकारी होगी ही। लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को यह पता नही होता की आखिर Health insurance होता क्या है? और यह किस तरीके से हमारे आमदनी के खर्चों को कम करती है। इसके साथ साथ यह हमारी एक तरह की इन्वेस्टमेंट ही है, जिसमे की हमारे पैसे जमा तो नहीं लेकिन पैसों की बचत जरूर हो जाती है।

तो चलिए आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा कि आखिर Health insurance क्या होता है। और यह हमारे लिए क्यों जरूरी होता है।

Health insurance

स्वास्थ्य बीमा (Health insurance)–

Health insurance को हिंदी में स्वास्थ्य बीमा कहा जाता है। इसको मेडिक्लेम और मेडिकल बीमा भी कहा जाता है।

Health insurance एक बीमा कंपनी और पॉलिसीधारक के बीच का वह कॉन्ट्रैक्ट होता है, जिसमे की बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसीधारक को महंगी स्वास्थ्य लागतों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान की जाती है। हालांकि इसमें पॉलिसीधारक को महीने या फिर साल के हिसाब से बीमा कंपनी को एक प्रीमियम भुगतान करना पड़ता है।

सरल शब्दों में कहें तो हेल्थ इंश्योरेंस में पॉलिसीधारक के द्वारा लिए गए हेल्थ इंश्योरेंस के खत्म होने की अवधि दौरान तक कभी भी पॉलिसीधारक के इलाज और सर्जरी पर होने वाला खर्च का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है, या फिर pay किया जाता है। इसमें उस व्यक्ति द्वारा स्वास्थ्य कवर के लिए प्रत्येक साल एक निश्चित अमाउंट देना पड़ता है। Health insurance का लाभ किसी सरकारी एजेंसी या निजी व्यवसाय के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है।

Health insurance के अनुसार उस व्यक्ति (पॉलिसीधारक व्यक्ति) के इलाज के दौरान अपने जेब से भुगतान करना पड़ता है। उसके बाद बीमा कंपनी द्वारा आपका भुगतान कर दिया जाएगा। या फिर बीमा कंपनी के द्वारा सीधा ही पॉलिसी धारक को इलाज के लिए भुगतान कर लिया जायेगा।

बहुत से अधिकतर लोग तो ऐसे भी होते हैं, जिनके लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेना आसान नहीं हो पाता, क्योंकि उनकी जो आय होती है, उसके मुकाबले उनको हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम काफी महंगा लगता है। और वह फिर बिना हेल्थ इंश्योरेंस में रहने का विचार बना लेते हैं। लेकिन आपको बता दें, हेल्थ इंश्योरेंस की कीमत उन लोगों को तब समझ आती है, जब उनका किसी मेडिकल का खर्चा काफी महंगा होता है। और उनको वह मनी अपने जेब से भरनी पड़ती है। और तब उन्हे अहसास हो पाता है, की आखिर उन्हें Health insurance की जरूरत है या नहीं।

आपको यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि जब आप लोग स्वस्थ होते हैं, और सायद ही कभी किसी डॉक्टर के पास जाते हैं, तो इस स्तिथि में आपको लगता है, की हेल्थ इंश्योरेंस को लेने से हमारा नुकसान हो रहा है। लेकिन आपको बता दें कि किसी भी इंसान को कभी भी बीमारी हो सकती है, और यह किसी ने नहीं देखा है, कि उसमें आपका खर्चा कम होगा या फिर बहुत अधिक। इसलिए आपको Health insurance को अपनी सेफ्टी के तौर पर ले लेना चाहिए।

प्रत्येक व्यक्ति के पास आज के जमाने में Health insurance का कोई न कोई रूप होना ही चाहिए। इसकी वजह यह है, की मेडिकल सेवाएं, दवाई आदि चीजें काफी महंगी हो गई हैं। यदि आप हेल्थ इंश्योरेंस के बिना हैं, तो इमरजेंसी स्तिथि में आपको बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। जिस स्तिथि में आपके पास और कोई दूसरा रास्ता न होकर के आपको कर्ज लेना पड़ सकता है।

Health insurance के प्रकार–

Health insurance वैसे तो बहुत से प्रकार के होते हैं। लेकिन मुख्य रूप से हेल्थ इंश्योरेंस के दो प्रकार हैं।

  • निजी स्वास्थ्य बीमा।
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा।

निजी स्वास्थ्य बीमा–

निजी स्वास्थ्य कंपनियों के द्वारा 2 प्रकार की हेल्थ इंश्योरेंस व्यक्ति को दिया जाता है। जिसमें की पहले इंश्योरेंस में आपका हॉस्पिटल पॉलिसी होती है, जो आपके हॉस्पिटल जाने पर होने वाले खर्चे को कवर करती है। और दूसरा इंश्योरेंस पॉलिसी होती है, जनरल ट्रीटमेन्ट पॉलिसी, जिसमे की आपके कुछ सहायक उपचार को प्राथमिकता दी जाती है। इसका उद्धरण – दांतों से संबंधित ( Dental Health ) और फिजियोथेरेपी आदि हैं।

आपको बता दें की बहुत सी बीमा कंपनियां दोनो ही पॉलिसी को मिक्सअप करती हैं। जोकि आपका हॉस्पिटल और नॉर्मल उपचार सेवा, दोनों के लिए कवर देती है। इसमें आप अलग अलग पॉलिसी भी खरीद सकते हैं।

Health insurance

सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा–

सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा में सरकार द्वारा आपके इंश्योरेंस के कुछ हिस्से के प्रीमियम का भुगतान स्वयं करती है। या फिर उसके बदले में आपको सब्सिडी दी जाती है। ताकि आपको कम कीमत पर बीमा कवर प्राप्त हो सके।

Health insurance की आवश्यकता क्यों है–

आय दिन लोगों को कोई न कोई बीमारी पकड़ती ही जा रही है। और उसके इलाज में मेडिकल का खर्चा उनका पूरा बजट हिला कर रख देता है। इंश्योरेंस वाले लोगों को सही समय में अधिक मेडिकल की सुविधाएं मिल जाती हैं। हेल्थ इंश्योरेंस होने पर परिवार का वित्तीय बोझ कम हो जाता है। किसी बीमारी के हो जाने पर मेडिकल में आए खर्चों का भुगतान काफी अधिक मात्रा में करना होता है, जोकि हेल्थ इंश्योरेंस लेने के बाद आपका लगभग फ्री हो जाता है।

Health insurance इसलिए बनाया गया है, ताकि यदि किसी को भी भविष्य में चिकित्सा संबधी उपचार की आवश्यकता हो। और वह उस पेमेंट को देने में सक्षम न हो तो उसका खर्चा बीमा कंपनी द्वारा या फिर सरकार द्वारा उठाया जा सके। और उस व्यक्ति को मनी की कोई प्रोब्लम न हो।

Leave a Comment