इन्वेस्टमेंट की दुनिया में Insurance का नाम अधिकतर हमें सुनने को मिल जाता है। कल किसने देखा है, ये किसी को पता नहीं होता। और आने वाले समय में कुछ बातें ऐसे होंगी जिनमें हमको खूब फायदा होते दिखे लेकिन कुछ ऐसे हादसे भी हो जाते हैं, जिनमे की हमको एक भारी नुकसान का सामना देखने को मिल सकता है। इसी भारी नुकसान से निपटने के लिए इंश्योरेंस (Insurance) होता है। जोकि हमारे नुकसान की भरपाई की कोशिश करता है।

Insurance (इंश्योरेंस) की जानकारी –
इंश्योरेंस का मतलब किसी भी आर्थिक नुकसान से सुरक्षा करना होता है। जिसमें की किसी बीमा कंपनी द्वारा इंसान का बीमा करवाया जाता है। और व्यक्ति को जब भी आर्थिक नुकसान होता है, तो उसका आधे से ज्यादा प्रसेंट तक का खर्चा इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा उठाया जाता है।
आपको इसको एक छोटा सा उद्धरण से समझाते हैं। माना आपने किसी बीमा कंपनी से मोबाइल, कार, घर या फिर कोई अन्य चीज का इंश्योरेंस करवाया है, तो जब भी ये सामान किसी कारणवश टूटते हैं तो उस दौरान आपको बीमा कंपनी के द्वारा मुआवजा दिया जाएगा।
बीमा को आप कुछ ऐसे समझ सकते हो कि यह बीमा कम्पनी (Insurance company ) और व्यक्ति के बीच का एक कॉन्ट्रैक्ट होता है। जिसमे कि व्यक्ति को बीमा कंपनी को एक निश्चित राशि देनी होती है। और जब व्यक्ति को आर्थिक नुकसान होता है, तो कंपनी द्वारा उस चीज की भरपाई की जाती है।
इंश्योरेंस के प्रकार –
बीमा को आम तौर पर दो भागों में बांटा गया है।
- जीवन बीमा ( Life Insurance )
- साधारण बीमा ( General Insurance )
1–जीवन बीमा (Life Insurance)

जीवन बीमा में किसी व्यक्ति के जीवन का बीमा करवाया जाता है। जिसका मतलब यह है, कि यदि बीमा करवाए गए व्यक्ति की मौत हो जाती है। तो जो व्यक्ति बीमा करवाए इंसान में आश्रित होगा तो उसको कंपनी की तरफ से मुआवजा दिलवाया जायेगा।
इसको एक उद्धरण से समझते हैं। माना एक लड़का है, जिसका नाम रोहन है। और उसने अपना जीवन बीमा करवाया हुआ है। वह अपनी फैमिली में सबको देखता है। परिवार वालों का खर्चा संभालता है। पूरा परिवार उसमे हाई आश्रित है। कभी यदि उसकी किसी कारणवश मौत हो जाती है, तो उसको परिवार वालों को कंपनी की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा। हालंकि इसकी भी कुछ शर्तें होती हैं। जोकि आपको दूसरे टॉपिक में विस्तार से समझा दिया जायेगा।
जीवन बीमा करवाना बहुत जरूरी होता है। ताकि वह आने वाले समय में अपने परिवार या करीबी को प्रोटेक्ट कर सके। और यही वजह होती है, कि वित्तीय योजना में सबसे पहले व्यक्ति को जीवन बीमा करवाने की सलाह दी जाती है।
2–साधारण बीमा (General Insurance)
जनरल इंश्योरेंस के अंदर आपकी वह चीजें आती हैं। जिनका की व्यक्ति अपने नॉर्मल लाइफ में इस्तेमाल किया करता है।
- वाहन बीमा।
- घर का बीमा।
- पशु का बीमा।
- स्वास्थ्य बीमा।
- फसल बीमा।
- यात्रा बीमा।
- अन्य सामानों का बीमा।