Mutual funds sahi ya galat

Mutual funds

Mutual funds sahi hai–

         Mutual funds sahi है या फिर Galat,, यह बताने से पहले आपको यह बताना चाहूंगा कि हममें से बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जोकि खाली इन्वेस्टमेंट के नाम से ही कतराते हैं, और उन्हें तो इन्वेस्टमेंट करना ही काफी जोखिम भरा लगता है, और वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं, जो इन्वेस्टमेंट को अपना जीवन की कमाई का आधार मानते हैं।

यदि आप एक निवेशक हैं, तो आप खुद अपने रुपयों को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं। और एक सही जगह पर अपनी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। लेकिन यदि आप एक अच्छे निवेशक नही हैं, और आपको निवेश करने के बारे में कुछ ज्यादा नॉलेज नहीं है, तो फिर आप दूसरा तरीका अपना सकते हैं–

  इसमें आप बिना अधिक जोखिम उठाए ही एक इन्वेस्टमेंट करके अच्छा रिटर्न्स जेनरेट कर सकते हैं। और म्यूचुअल फंड भी उन्ही इन्वेसमेंट में से एक है, जिसमे की हम बिना अधिक जोखिम के अच्छे रिटर्न्स पा लेते हैं।

म्यूचुअल फंड क्या है–

काफी लोगों को म्यूचुअल फंड थोड़ा अलग लग सकते हैं। और वह इसलिए क्योंकि बहुत से लोगों को अपने इन्वेस्टमेंट के उप्पर मिलने वाला रिटर्न किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं। और Mutual funds में मैनेजर द्वारा पैसों को किस तरीके से मैनेज करना होता है, वह सब देखना होता है, और जब मैनेजर इन्वेस्टमेंट से एक अच्छा रिटर्न्स आपको देता है, तो वह उसमे से कुछ पर्सेंट चार्ज अपना लेता है, और वह पर्सेंट डेड से दो पर्सेंट तक होता है।

लोग अपने इस अमाउंट को भी देना नही चाहते हैं। लेकिन मैं आपको बता दूं, यह जो चार्ज लिया जाता है, वह मेंटेनेंस चार्ज, और फंड मैनेजर द्वारा एक अच्छे स्टॉक्स में डालने का चार्ज होता है, जिसमें की फंड मैनेजर अपना कीमती समय लगाकर यह डिसाइड करता है, कि किस समय पैसे डालना सही रहेगा और किस समय गलत।

Mutual funds में भी सबसे सही ऑप्शन आपके लिए यह होगा कि आप अपनी SIP (एसआईपी) करवा लें, जिसमे की आपको महीने महीने एक फिक्स्ड रुपए देने पड़ते हैं। और आप एक अच्छी इन्वेस्टमेंट के साथ बड़ा अमाउंट बना सकते हैं।

यदि आप अपनी इन्वेस्टमेंट खुद करते हैं, और आपको इन्वेस्टमेंट कहां करें, किस समय में करें, किस तरीके से करना है, यह सब कुछ पता नहीं है तो फिर आपको एक अच्छा रिटर्न्स कभी नहीं मिल सकता। और ये भी हो सकता है, कि आप अपने पैसों को गंवा बैठे।

यदि आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो फिर आपमें निवेश करने की एक अच्छी कला होनी चाहिए। और यदि आपमें यह सब कला नही है, और आप तब भी एक अच्छा रिटर्न्स कमाना चाहते हैं, तो आपको म्यूचुअल फंड में निवेश कर लेना चाहिए। जिसमे की फंड मैनेजर द्वारा स्टॉक्स को एनालिसिस करके उनमें सही समय में इनवेस्ट किया जाता है।

आपको कम से कम 10 से 12 पर्सेंट तक का रिटर्न्स इसमें मिल जाता है। और लगभग 1 से 2 पर्सेंट तक आपमें से चार्ज लिया जाता है। इतना सब कुछ समझने के बाद आप यह डिसाइड कर सकते हैं, कि Mutual funds sahi है या फिर गलत।

म्यूचुअल फंड के प्रकार –

म्यूचुअल फंड मुख्यत 4 प्रकार के होते हैं। जोकि –

1- Equity fund and Growth fund,

2- Debt fund,

3- Balanced or Hybrid fund,

4- Money market fund,

Mutual funds sahi or Galat – म्यूचुअल फंड सही या गलत–

  यदि मैं आपको Mutual funds के बारे में अपनी राय दूं तो मेरी सलाह आपके लिए यही रहेगी, यदि आपको निवेश करने के बारे में कुछ भी चीज का पता नही है, तो आपके लिए म्यूचुअल फंड एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है, साथ ही यदि आपको शेयर मार्केट ( Share market ) और इन्वेस्टमेंट का ज्ञान है, तो आप अपनी रिसर्च करके खुद ही अच्छे रिटर्न्स को चुन सकते हैं। और बेहतर रिटर्न्स के साथ आपको कोई चार्ज भी पे नही करना पड़ेगा।

इन्वेस्टमेंट करने के और भी बहुत से ऑप्शन हैं, जैसे की इंडेक्स फंड ( index fund ), स्मॉल कैश ( small case ) , ईटीएफ फंड ( ETF fund ) आदि, की मदद से आप इनवेस्ट करके बेहतर रिटर्न्स कमा सकते हैं।

Leave a Comment