Passive income ideas in india

Passive Income पैसे कमाने का वह सरल तरीका है, जिससे की कोई भी व्यक्ति अपनी Earning को बढ़ाकर एक अच्छी लाइफ जी सकता है। आज पैसिव इनकम के तरीके को पूरी दुनिया के अमीर लोग, बिजनेस मैन आदि लोग अपनाते हैं। इनके पास Passive income ideas बहुत से होते हैं, जिनकी मदद से वह उनमें इन्वेस्ट करते हैं।

तो चलिए आज मैं आपको इस आर्टिकल के जरिए Passive income ideas बताऊंगा, जिनको की आप भी अपनी लाइफ में इस्तेमाल कर सकते हैं।

पैसिव इनकम (Passive Income)

Passive income एक ऐसी इनकम होती है, जिसे की एक बार हमारे द्वारा बना दिया जाता है, तो वह हमको उस परिस्थिति में भी पैसे बना कर देता है, जिस समय में हमारे द्वारा कुछ काम भी न किया जा रहा हो, या फिर हम किसी काम करने में हम असमर्थता महसूस कर रहे हों। Passive income के लिए आपको शुरुआत में परिश्रम तो करना पड़ सकता है, लेकिन बाद में इससे हमको एक बडा फायदा होता है।

पैसिव इनकम के सोर्स (Passive income ideas)

Passive income ideas

Passive income ideas वैसे तो बहुत से हैं, लेकिन मैं आपको कुछ मुख्य Passive income ideas के सोर्स बताऊंगा।

1. स्टॉक मार्केट (Stock Market)

आप स्टॉक मार्केट के जरिए अपने लिए पैसिव इनकम जेनरेट कर सकते हैं। अगर आपकी रिसर्च सही रही तो आपको इसमें मिनिमम 15 परसेंट से और आगे कितना भी परसेंट तक रिटर्न्स मिल सकता है। लेकिन इसके लिए आपको स्टॉक मार्केट (Stock Market) की समझ होनी चाहिए। और इसके साथ साथ आपको अच्छी कंपनी में डिविडेंट भी मिलता है।

2. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund)

यदि आप स्टॉक मार्केट को अच्छे से नही समझते हैं, तो आप म्यूचुअल फंड की स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं। जोकि एक पैसिव इनकम है। यह लगभग शेयर मार्केट की तरह ही होता है, लेकिन बस इसमें फर्क इतना है, कि स्टॉक मार्केट में खुद रिसर्च करनी होती है। और म्यूचुअल फंड में आपके लिए मैनेजमेंट कंपनी कार्य करती है।

3. किराए पर रखना (Room Rent)

यदि आप अपने घर में अनावश्यक कमरों को किसी को किराए में दे देते हैं, तो वहां से भी आपकी महीने महीने इनकम आती रहेगी। जोकि पैसिव इनकम कह लाएगी।

4. बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank Fixed Deposit)

बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट भारत में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाला पैसिव इनकम मैथड है। इसके माध्यम से आप अधिक तो नही लेकिन सालाना लगभग 6 परसेंट तक का रिटर्न्स कमा सकते हैं। यह रिटर्न आपको बैंक में रखे धनराशि के उप्पर मिलती है।

5. रियल स्टेट (Real State)

रियल स्टेट भी बहुत से लोगों द्वारा अपनाए जाने वाला पैसिव इनकम मैथड है। इसमें आप किसी प्रॉपर्टी को सस्ते दामों में खरीदते हो, और किसी और को थोड़ा ज्यादा प्राइस में बेच देते हो। या फिर समय के साथ साथ उस प्रॉपर्टी का प्राइस भी बढ़ जाता है। तो तब आपको उससे एक अच्छा रिटर्न्स कमाने को मिलता है।

6. बिजनेस (Business)

बड़े बड़े सफल लोग बिजनेस करने से ज्यादा पैसे कमाने पर ज्यादा यकीन करते हैं। उन्हे इस बात का डर नही रहता है, कि इसमें यदि उनका लॉस हो जाए तो उनका क्या होगा। बल्कि वह उसे समझदारी से ऑनलाइन डालकर के उस बिजनेस को अपने लिए पैसिव इनकम में बदल लेते हैं।

7. यूट्यूब (Youtube)

डिजिटल के जमाने में डिजिटली तरीके से पैसे कमाना आज कल सामान्य सी बात हो गई है। लोग यूट्यूब के माध्यम से वीडियो बना कर पैसे कमा रहे हैं। और जब तक वह वीडियो लोगों के द्वारा देखा जायेगी, तब तक आपकी उससे इनकम आती रहेगी। यह भी एक पैसिव इनकम का ही सोर्स है।

Passive income ideas

8. आर्टिकल ब्लॉगिंग और एफिलिएट मार्केटिंग (Article Blogging and Affiliate Marketing)

एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं। और किसी के द्वारा वह प्रोडक्ट को लेने पर आपको उसका कुछ परसेंट हिस्सा कमीशन के तौर पर मिल जाता है। यह प्रॉडक्ट आप सोशल मीडिया में या फिर ब्लॉगिंग आर्टिकल के जरिए कहीं भी प्रमोट कर सकते हैं। यह भी पैसिव इनकम का ही काम करती है।

Leave a Comment