लोगों को आपने अक्सर ये कहते सुना होगा कि आपको Saving account खुलवा लेना चाहिए। क्योंकि Saving account में आप अपनी पूंजी को जमा करते हैं। जिससे की वह आपको फ्यूचर में आने वाली मुसीबत से मदद कर सके।
आज के जमाने में लगभग ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसके पास Saving account नहीं होगा। चाहे गरीब से गरीब व्यक्ति भी हो उसके पास भी सेविंग अकाउंट मौजूद है। जब से प्रधानमंत्री द्वारा zero balance खाता खुलवाया गया। जिसमें की मिनिमम बैलेंस जीरो है, तब से हर किसी व्यक्ति ने सेविंग अकाउंट खुलवाया है।

तो चलिए आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से saving account के बारे में बताऊंगा, कि यह क्या होता है। इससे क्या फायदे हैं, और कैसे इसको हम खोल सकते हैं।
सेविंग अकाउंट ( Saving Account ) –
जब भी कोई व्यक्ति अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा बैंक में खाता खोल कर के उसमें पैसे जमा करता है, तो उसे सेविंग अकाउंट कहा जाता है।
बैंकों में खाता दो प्रकार के होते हैं। पहला Saving account और दूसरा current account। इनमें सेविंग अकाउंट जो होता है, वह छोटे मोटे ट्रांजैक्शन के लिए अथवा निजी ट्रांजैक्शन के लिए होता है। और जो करेंट अकाउंट होता है, वह मुख्य तौर से बिजनेस के लेन देन के लिए होता है। या फिर आप यह समझ सकते हैं, की यह एक बिजनेस अकाउंट होता है।
Saving Account खुलवाने के फायदे –
आपका चाहे बैंक में कोई भी अकाउंट बना हुआ हो, वह आपको हमेशा फायदा ही देगा। और पैसों को जमा करना एक फायदे का ही सौदा होता है। ठीक वैसे ही Saving account खुलवाने के भी फायदे होते हैं।
- आपके द्वारा बचाए गए धन को आप अपने बैंक अकाउंट में सुरक्षित save कर सकते हैं। और जरूरत पड़ने पर आप उस धन का प्रयोग कर सकते हैं।
- Saving account आपके निजी भुगतान के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
- आप के द्वारा जो राशि जमा की होती है, उस राशि में आपको व्याज मिलता है। हालंकि यह व्याज हर बैंक अलग अलग देता है।
- अधिकतर बैंक व्याज को लगभग 4 % तक देते हैं। लेकिन यदि आपकी राशि का अमाउंट 1 लाख से अधिक का है, तो फिर उसमे आपको 6 फीसदी तक व्याज मिल सकता है।
- सेविंग अकाउंट में आपको 10 हजार सालाना इंटरेस्ट पर टैक्स में राहत मिलती है।
अकाउंट खुलवाने के लिए कैसे Apply करें–

देश में हर तरह के बैंक मौजूद हैं। चाहे वह प्राइवेट हो या फिर गवर्मेंट। आप किसी में भी जा कर के अपना सेविंग अकाउंट को खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको जिस बैंक अकाउंट से साथ जुड़कर Saving account खोलना है, आप उस बैंक में जाएंगे और वहां new saving account का फॉर्म भर लेंगे।
फॉर्म में आपको कुछ Basic सी जानकारियां भरनी होती है। उसमें आपका नाम, पिताजी का नाम, आपका जन्म तारीख और एड्रेस आदि चीजें मांगी रहती हैं। जिनको की आपको बड़ी सावधानी से भरना होता है।
फॉर्म में ही आपको कुछ ऑप्शन भी दिए होते हैं। खाता खुलवाते समय ही फॉर्म में Cheque book और ATM का ऑप्शन भी रहता है। यदि आपको यह चाहिए होगा तो आप उस ऑप्शन को भर लेंगे। इसके साथ साथ इसमें Message alert का ऑप्शन भी दिया होता है। जिसकी मदद से यदि आपके ATM card से कोई पैसे निकलता है, तो मैसेज करके आपको सूचित कर दिया जाएगा, कि आपके अकाउंट से इतने पैसे निकाल दिए गए हैं। यह ऑप्शन भी आपको फॉर्म भरते समय ही भरना होता है।
जरूरी डॉक्यूमेंट –
जब भी आप कोई अकाउंट खुलवाते हैं, तो उसमें आपसे एक न एक सरकारी डॉक्यूमेंट मांगा जाता है। सरकारी डॉक्यूमेंट में आप पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ साथ आपको कम से कम 2 पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।
अकाउंट खुलवाने के लिए मिनिमम बैलेंस –
प्रत्येक बैंक खाता खुलवाते समय एक मिनिमम बैलेंस लेती है। यह बैलेंस आपका हर बैंक अलग अलग लेता है। कई प्राइवेट बैंक तो 0 बैलेंस में भी ओपन कर देते हैं। और कई बैंकों का अलग अलग मिनिमम बैलेंस होता है। हालांकि यह राशि आपके ही अकाउंट में जमा की जाती है। सरकारी बैंकों में यह मिनिमम राशि 1000 रुपए तक है। लेकिन जन धन योजना में भी यह 0 अकाउंट बैलेंस था। जिसमे की मिनिमम फीस 0 देनी होती है।
Note –
एक दिन में आप अधिकतम 5 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। लेकिन कुछ बैंक 3 से ऊपर ट्रांजैक्शन नहीं करने देते हैं। बैंक के Saving account में आप कितना भी बैलेंस जमा कर सकते हैं। इसकी कोई सीमा नहीं होती है। और यदि आपको पैसे निकालने होंगे तो फिर आपको एक बारी में 25 हजार से ज्यादा नहीं निकल सकते हैं। और यदि आप चेक के माध्यम से कैश निकलने की सोचते हैं, तो फिर आप एक बारी में कितना भी कैश निकल सकते हैं।