Short term investment

यदि हमको जीवन में एक अच्छा लाइफस्टाइल व्यतीत करना है, तो इसमें इन्वेस्टमेंट (Investment) अपनी सबसे अहम भूमिका निभाता है। इन्वेस्टमेंट वैसे तो बहुत से प्रकार की होती हैं। लेकिन यह मुख्यत 2 प्रकार के होते हैं। पहला SHORT TERM INVESTMET और दूसरा LONG TERM INVESTMET, बहुत से लोगों को इसके बारे में पता भी होगा।

Short term investment

आज मैं आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट (Short term investment) के बारे में विस्तार से बताऊंगा और किन जगह हमें Short term investment करना चाहिए, यह सब जानकारी आपको दूंगा। तो चलिए जानते हैं, कि आखिर शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट (Short term investment) क्या होती है।

शॉर्ट टर्म इंवेस्टमेंट (Short term investment)

Short term investment उस इन्वेस्टमेंट (Investment) को कहते हैं, जिसमें की आपका निवेश 1 साल से कम टाइम के लिए किया जाता है। Short term investment को आप बड़ी आसानी से अपनी जरूरत के हिसाब से कैश में बदल सकते हैं। शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट के अंदर आपका फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit), शेयर में इन्वेस्टमेंट (1 साल के अंदर सेल कर देना) आदि चीजें सम्मिलित होती हैं।

Short term investment को एक उद्धरण से समझते हैं। जैसे की आपके द्वारा बैंक में fixed deposit की गई है। तो आप उस पैसे को अपने जरूरत के हिसाब से कभी भी निकाल सकते हैं। इससे आपको अधिक नुकसान भी नहीं होगा, और उस राशि को अपने लिए प्रयोग में ले सकते हैं। इसको यदि सरल शब्दों में समझें तो वह राशि जिसकी हमें कभी भी जरूरत पड़ सकती है। तो उस स्तिथि में अपनी राशि को इन्वेस्ट करने के लिए Short term investment एक अच्छा विकल्प होता है।

Best Short term investment

शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट ऑप्शन बहुत से हैं। जिनकी मदद से आप एक अच्छा रिटर्न जेनरेट कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, कि यह कौन से विकल्प हैं।

1. सेविंग बैंक अकाउंट (Saving Bank Account)

यदि आप उन लोगों में आते हैं, जिनको बिना रिस्क के 3 से 6 परसेंट तक का व्याज चाहिए, तो आप अपने पैसे को सेविंग अकाउंट में डाल सकते हैं। यह भी एक Short term investment का बेस्ट ऑप्शन है। जिसमें की लोगों द्वारा सबसे ज्यादा निवेश किया जाता है।

आपको सेविंग अकाउंट (Saving Account) खुलवाने से पहले यह जान लेना चाहिए, कि आपको कौन सा बैंक कितने परसेंट का रिटर्न्स व्याज के तौर में दे रहा है। क्युकी सभी बैंकों का व्याज रेट अलग अलग होता है।

2. RD (Reccuring Deposit)

Rd (Reccuring Deposit) में आपको सालाना 6 परसेंट तक का रिटर्न्स मिलता है। यदि आप प्रत्येक माह रुपयों को इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेस्ट शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट (Short term investment) हो सकता है। यह स्कीम आप बैंकों में या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते हैं।

3. फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit)

फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) अभी तक की सबसे अच्छी इन्वेस्टमेंट हैं। जोकि बहुत से लोगों द्वारा की जाती है। इसमें आप बहुत ही कम रिस्क में सालाना 5 से 6 परसेंट तक का रिटर्न जेनरेट कर सकते हैं। इसमें भी आपको अलग अलग बैंकों में अलग अलग रिटर्न्स देखने को मिल सकता है।

4. लिक्विड फंड (Liquid Fund)

लिक्विड फंड में आप अपने पैसों को कुछ दिनों से लेकर कुछ महीनों तक भी निवेश कर सकते हैं। इस फंड में निवेश करके आप 7 से 8 परसेंट तक का रिटर्न्स कमा सकते हैं। इस फंड की खाश बात यह है, कि इसमें आप अपने पैसों को एक दिन के लिए भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि आप लिक्विड फंड में निवेश करते हैं, तो इसमें आपके पास कोई भी चार्ज नहीं लगता हैं।

5. Lumpsum investment

Lump sum में आपके पैसे को म्यूचुअल फंड में एक ही बारी में निवेश कर दिया जाता है। और बाद में आपको इसके उप्पर रिटर्न मिलता है। म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के 2 प्रकार Debt fund और दूसरा इक्विटी फंड होता है।

Debt Mutual fund में यह आपके पैसों को लोन के रूप में आगे भेजते हैं, और इसके बदले में यह व्याज जमा करते हैं। इसमें आपको सालाना लगभग 7 से 11 परसेंट तक का व्याज मिल सकता है।

यदि हम इक्विटी म्यूचुअल फंड की बात करें तो इसमें आपके पैसों को शेयर मार्केट के शेयर में लगाते हैं। और इससे मिलने वाले रिटर्न्स से यह लाभ कमाते हैं। इसमें आपको सालाना 13 से 15 परसेंट तक का रिटर्न्स मिल सकता है।

6. शेयर मार्केट में शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट (Stock market Short term investment)

यदि आप रिस्क अधिक लेने को तैयार रहते हैं, तो आपके लिए स्टॉक मार्केट (Stock market) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें आपको कम से कम 15 से 30 परसेंट तक के सालाना रिटर्न्स देखने को मिल सकते हैं।

स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए आपको डीमैट अकाउंट (Demat Account) की जरूरत होती है। डीमैट अकाउंट को आप किसी भी ब्रोकर जैसे अपस्टॉक (Upstox), zerodha, Angle one आदि ब्रोकर के साथ खोल सकते हैं।

ध्यान रहे की शेयर मार्केट (Stock market) में निवेश करने के लिए आपको इसका बेसिक नॉलेज होना चाहिए। वरना आपको इसमें एक बड़ा नुकसान भी देखने को मिल सकता है। बेसिक ज्ञान होने के बाद ही आप शेयर मार्केट में निवेश करने की सोचें।

Leave a Comment