Term insurance kya hota hai

यदि आपको इन्वेस्टमेंट में काफी रुचि है। या फिर इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहें हैं। तो आपने जब भी इन्वेस्टमेंट प्लान देखें होंगे तो उसमें आपने एक चीज प्रत्येक जगह देखी होगी, जो है आपका जीवन या फिर टर्म इंश्योरेन्स ( Term insurance )। और फिर आपके मन में यह सवाल भी जरूर आया होगा की आखिर ये इंश्योरेन्स किस तरीके से हमारी अच्छी इन्वेस्टमेंट बन सकती है।

तो चलिए आज मैं आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से Term insurance के बारे में सब कुछ डिटेल्स में बताऊंगा। कि आखिर यह क्या होता है। और हमें यह क्यों करवाना चाहिए।

Term insurance

टर्म इंश्योरेन्स ( Term Insurance )–

Term insurance एक प्रकार की जीवन बीमा पॉलिसी होती है, जो की एक निश्चित समय के लिए आपको कवरेज उपलब्ध करवाती है। इसमें यदि पॉलिसी धारक की उस समय अवधि के दौरान किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, तो उस मृत व्यक्ति द्वारा नामित किए गए व्यक्ति को एक निश्चित अमाउंट दे दिया जाता है।

सरल शब्दों में कहें तो Term insurance बीमा पॉलिसी का वह व्यापक रूप है, जो किसी व्यक्ति को अपने परिवार वालों या फिर प्रियजन व्यक्ति के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए लिया जाता है। बहुत सी बीमा कंपनियों के द्वारा आज के समय में Term insurance उपलब्ध कराए जाते हैं।

आज भी बहुत से लोग Term insurance के महत्व को नहीं समझते हैं। उन्हे लगता है, की यह एक बेकार का इन्वेस्टमेंट है, क्योंकि इसमें पैसा तब मिलेगा जब पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है। और अगर नहीं हुई तो तब आपका पैसा बर्बाद चला जाता है। लेकिन आपको बता दें , समय को किसी ने नहीं देखा है। कब किसी के साथ क्या हो जाए। किसी को नहीं पता होता।

आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए जो परिवार सदस्य आप पर खर्चे के लिए निर्भर हैं। उनका जीवन आर्थिक मामले में इंश्योरेंस लेने पर काफी अच्छा रह सकता है।

टर्म इंश्योरेन्स की विशेषताएं –

Term insurance का मुख्य उद्देश्य किसी भी व्यक्ति के परिवार या फिर प्रियजन को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने से है। इसके अलावा बहुत सी विशेषताएं Term insurance की हैं, जो आपको आगे बताई जा रही है।

  • यदि आप टर्म इंश्योरेंस लेना चाहते हैं, तो आपकी मिनिमम आयु 18 साल होनी चाहिए। और अधिकतम आप 65 साल की आयु तक इसको ले सकते हैं। जैसे जैसे इंसान को उमर बड़ती जाती है, वैसे वैसे इंश्योरेंस के प्लान में भी बड़ोतरी होती रहती है। इसलिए ही कहा जाता है, की आपको टर्म इंश्योरेंस कम आयु से ही ले लेना चाहिए।
  • सबसे अच्छा Term insurance प्लान आपका वो होता है, जोकि आपको बीमा कम्पनी द्वारा लाइफ टाइम के लिए दिया जाता है। यदि कोई बीमा कंपनी आपको 75 से 80 साल तक का भी इंश्योरेंस प्रोवाइड करवाती है, तो वह आपको काफी अच्छा प्लान रहेगा। परंतु जितना ज्यादा साल उतने ही अधिक आपसे प्रीमियम लिया जायेगा।
  • टर्म इंश्योरेंस प्लान न्यूनतम 5 साल का प्लान उपलब्ध करवाता है। जबकि पॉलिसी की अधिकतम आयु 25 वर्ष से लेकर आपके जीवनकाल तक अलग अलग हो सकती है।
  • पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाने पर नामांकित व्यक्ति को वह रुपए मिल जायेगा। जितने की कि उसने बीमा ले रखी होती है।
  • जैसे जैसे प्रत्येक वर्ष बीतता जाता है, वैसे वैसे Term insurance पॉलिसी को उच्च पॉलिसी प्रीमियम के साथ अपडेट किया जाता है। यह इसलिए किया जाता है, क्योंकि पॉलिसी धारक की आयु भी बढ़ती रहती है।
  • पॉलिसीधारक सेक्शन 80 सी और 10 डी के तहत लीगली तरीके से अपना टैक्स बचा सकता है।

जीवन इंश्योरेंस के लाभ –

Term insurance

Term insurance लेने के निम्न फायदे आपको मिलते हैं, चलिए जानते हैं, वह फायदे कौन से हैं –

  • पॉलिसीधारक के निधन पर नामांकित व्यक्ति को आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाती है।
  • टर्म प्लान लोन और देनदारियों का भी इसमें ध्यान रखा जाता है।
  • उस व्यक्ति के परिवार वालों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है। ताकि वह अच्छे से अपनी जीवन शैली को बिता सके।
  • Term insurance पॉलिसीधारक को एक ऐसा प्लान भी देती है, जिसमे की यदि व्यक्ति गंभीर या फिर विकलांग हालत से अपनी हानि कर रहा है, तो उसको कुछ आय प्रदान की जाती है।
  • यह महिलाओ के लिए और ध्रुमपान न करने वालों के लिए अपनी पॉलिसी में छूट प्रदान करता है।
  • यह स्वस्थ व्यक्तियों को कम प्रीमियम में अपनी पॉलिसी प्रदान करवाता है।
  • व्यक्ति अपना टर्म इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीद सकता है।

Leave a Comment