Liquid stock

आप अगर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट या फिर ट्रेड करते हैं, तो आपने बड़े बड़े दिग्गज निवेशक के मुंह से लिक्विड नाम का शब्द जरूर सुना होगा। जहां पर वे बाकी लोगों को सलाह देते हैं, कि हमको लिक्विड स्टॉक ( Liquid stock ) में क्यों ट्रेड करना चाहिए। इसको क्यों खरीदना और बेचना चाहिए। और इसके क्या फायदे हो सकते हैं, आदि।

इसके साथ साथ वह उन स्टॉक्स में ट्रेड करने की सलाह नहीं देते हैं, जिन स्टॉक्स में कि लिक्विडेशन नहीं होता है। तब आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की आखिर Liquid stock होता क्या है।

शेयर मार्केट में आज के समय में ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जोकि स्टॉक मार्केट पर ही डिपेंड होकर अपनी फाइनेंशियल फ्री जिंदगी जी रहे हैं। और यदि आप भी स्टॉक मार्केट से फाइनेंशियल फ्री होने के बारे में सोच रहे हैं, तो कहीं न कहीं आपको ट्रेडिंग के लिहाज से Liquid stock के बारे में पता होना बहुत ज़रूरी है।

Liquid stock

तो चलिए आज मैं आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से लिक्विडिटी के बारे में बहुत कुछ बताने वाला हूं। जोकि आपके बहुत काम आने वाली है।

लिक्विड स्टॉक (Liquid stock) क्या है–

Liquidity का हिन्दी में मतलब “तरलता” होता है। इसको यदि हम सरल शब्दों में समझें तो किसी भी शेयर (stock ) को आसानी से खरीदने और बेचने की प्रोसेस जोकि आसानी से पूरी हो जाए। उसे हम Liquid stock कहते हैं।

इसका मतलब यह होता है, यदि कोई भी स्टॉक या फिर एसेट में जितना अधिक लिक्विडेशन होगा, उसको हम आसानी से खरीद और बेच पाएंगे। इसको आपको एक उद्धरण के तौर पर समझाते हैं–

माना आपके पास कोई शेयर है, और आपको जिस भी समय उस शेयर को कैश में बदलना होगा, तो वह आसानी से कैश में बदला जा सकता है। बस वह Liquid stock होना चाहिए, याने की उसमे लिक्विडेशन होनी चाहिए। अगर किसी स्टॉक में लिक्विडिटी नहीं है तो शायद आप एक अच्छी ऑपर्च्युनिटी को भी खो सकते हैं।

एक अच्छे Liquid stock में ट्रेड करने या फिर निवेश करने से आपको यह फायदा होता है, कि जब भी आपको अच्छा रिटर्न्स मिले तो आप उसे आसानी से कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं। याने की उसे आप Buy अथवा Sell कर सकते हैं। और इसके विपरीत यह भी हो सकता है, कि यदि आप बिना लिक्विडेशन वाले स्टॉक में निवेश करते हैं, तो जिस समय आपको अपना शेयर बेचना हो तो उस समय आपको बॉयर ही न मिले।

यही कारण होता है, की बड़े ट्रेडर आपको अन्य स्टॉक्स Buy करने की इज्जाजत नहीं देते हैं। liquid Stock जो होते हैं, उनमें हर मिनट में बाय और सेल होता रहता है। जिससे कि एक अच्छा वॉल्यूम भी हमे देखने को मिलता है। और वॉल्यूम की वजह से ही शेयर के प्राइस में उतार चढाव देखने को मिलता रहता है।

यदि आपके मन मे यह सवाल आ रहा होगा की आखिर कौन से वे शेयर होते हैं, जिनमे हमें लिक्विडेशन देखने को नहीं मिलती हैं। तो आपको बता दें कि अधिकतर जो कम प्राइस वाले स्टॉक होते हैं, और Penny Stock जो होते हैं, उनमें हमको लिक्विडेशन देखने को नहीं मिलती है।

लिक्विड स्टॉक (Liquid stock) को ट्रेडिंग के लिए कैसे चुने –

आपको यदि शेयर मार्केट ( Share market ) में किसी स्टॉक्स में ट्रेड करना है, काश कर की इंट्राडे ट्रेडिंग में फिर तो आपको Liquid stock को खोजना बहुत जरूरी है। तो चलिए आपको बताते हैं, कि आपको किस तरीके से इन स्टॉक्स को चुनना है, जिससे की आपकी Buying और Selling की प्रोसेस और अच्छी हो जाए।

हाई वॉल्यूम (High volume)

वॉल्यूम से आप यह समझ सकते है, कि उस स्टॉक में 1 दिन में कितनी खरीदी और बिकवाली हुई है। या फिर अगर आप टाइम फ्रेम चेंज करते हैं तो उसमे भी आपको उस टाइम की खरीदी और बिकवाली देखने को मिलती है। और यदि High volume है, तो फिर उसमे हाई liquidation भी जरूर होगा।

बाय और सेल के प्राइस में कम अंतर–

इसका यह मतलब है, की यदि आप किसी स्टॉक को खरीद रहे हो, और जब आप उसको बेचोगे तो उनके बीच में अधिक अंतर नही होना चाहिए। याने की खरीदने के लिए उसमे बहुत से खरीददार मौजूद और बेचने के लिए भी सेलर मौजूद होने चाहिए। जिससे की हाई लिक्विडिटी बनी रहती है।

मध्य के स्टॉक को चुने –

जिन स्टॉक्स में बिल्कुल भी वोलेटिलिटी नही होती है, उन स्टॉक्स से हमको दूर रहना चाहिए। और दूसरी ओर यदि स्टॉक्स अधिक volatile भी है तो उसमे भी हमको उतना ही अधिक नुकसान हो सकता है। बल्कि यदि आपको अच्छे volatility शेयर खोजने में दिक्कत आती है, तो आपको बता दें, कि जो सेक्टर के टॉप के स्टॉक्स होते हैं। उनमें हमेशा ही लिक्विडेशन देखने को मिलती है। आपका निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) के स्टॉक्स और सेंसेक्स ( Sensex ) के स्टॉक्स में हमेशा लिक्विडिटी रहती है।

मुख्य बात –

इंट्राडे ट्रेडर्स जो होते हैं, उन्हे हमेशा हाई लिक्विडिटी वाले स्टॉक्स को ही चुनना चाहिए। क्योंकि उनके द्वारा एक दिन में बहुत से सौदे किए जाते हैं। इसके विपरीत यदि लिक्विडेशन नहीं होगी तो ट्रेडर को खरीदने और बेचने में बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Comment